रोडवेज कार्मिकों ने दिया आगार मुख्यालय पर धरना
अनाधिकृत संचालन, कुप्रंबधन, लम्बित समस्याओ पर जाताया रोष
बीकानेर, राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन एटक द्वारा सोमवार को रोडवेज आगार मुख्यालय के समक्ष धरना देकर लम्बित समस्याओ के खिलाफ आक्रोश जताया गया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी नेताओ ने रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए राष्ट्रीयकृत राजमार्गो पर निजी वाहनो के अवैध एवं अनाधिकृत संचालन पर रोक लगाने, रोडवेज कर्मचारियों को समय पर भुगतान करने, देय लाभ समय पर देने, स्टाफ की कमी को दूर करने, आदी मांगो को रखा। यूनियन के रामश्वेर शर्मा ने कहा कि
रोडवेज के कुप्रबंधन के चलते रोडवेज लगातार आर्थिक घाटे में चल रहा है। रोडवेज प्रबंधन व राज्य सरकार राष्ट्रीयकृत राजमार्गो पर धडल्ले से हो रहे निजी बसो के अवैध एवं अनाधिकृत संचालन को रोकने में नाकाम रहा है। रोडवेज प्रबंधन कर्मचारियो का दमन एवं शोषण कर रहा है। कर्मचारी नेता महबूब पडिहार ने कहा कि लगातार घाटा होने के बवाजूद रोडवेज प्रबंधन खर्चीली योजनाऐं थोप रहा है। धरने को नवाब अली, बेगाराम चौधरी, श्यामदीन भुट्टा आदी ने भी सम्बोधित किया।