भारतीय खाद्य निगम परीक्षा 5 फरवरी को आयोग
प्रथम सत्र में 937 एवं द्वितीय सत्र में 936 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
बीकानेर, भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा ली जाने वाली भारतीय खाद्य निगम परीक्षा 2012 सहायक ग्रेड तृतीय, तकनीकी एवं लेखा संवर्ग और हिन्दी पद की परीक्षा रविवार को होगी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए है, उन्हें डुप्लीकेट प्रवेश पत्र 2 से 4 फरवरी तक जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में 937 एवं द्वितीय सत्र में 936 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिले है वे कार्यालय में निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थी को स्वयं का एक पास पोर्ट साइज फोटो साथ में लाना होगा। इस संबंध में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जिसके दूरभाष नं. 22226006 है।