प्रधानमंत्री रोजगार योजना की तिथि निर्धारित
श्रीगंगानगर, ११ सितम्बर/ प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत २००७-०८ में जिन युवाओ द्वारा ३१ मार्च-२००७ तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय श्रीगंगागनर में आवेदन पत्र जमा करवाये गये है तथा उन्हे माह जून एवं जुलाई में साक्षात्कार हेतु बुलाया गया था, आयोजित साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे युवाओं को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुये साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित की गयी है।
महाप्रबन्धक श्री ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि १३ सितम्बर-०७ को पंचायत समिति श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर व पदमपुर के युवाओं के साक्षात्कार जिला उद्योग केन्द्र श्रीगंगानगर में प्रातः १०.३० बजे से लिये जायेंगे। इसी प्रकार १४ सितम्बर को पंचायत समिति सूरतगढ, १७ सितम्बर को पंचायत समिति सादूलशहर, श्रीगंगानगर (अनुसूचित जाति), १८ सितम्बर को पंचायत समिति श्रीगंगानगर के पिछडी एंवं सामान्य जाति के युवाओं के साक्षात्कार प्रातः १०.३० बजे से लिये जायेगे। उन्होने बताया कि २० सितम्बर को अनूपगढ के अनुसूचित एवं सामान्य जाति के युवाओं के तथा २१ सितम्बर-०७ को अनूपगढ के पिछडी जाति के युवाओं के साक्षात्कार जिला उद्योग केन्द्र श्रीगंगानगर में प्रातः १०.३० बजे से लिये जायेंगे।
श्री गोस्वामी ने बताया कि सभी संबंधित को डाक के माध्यम से सूचना भिजवायी जा रही है, फिर भी किसी युवा को डाक द्वारा सूचना समय पर नही मिले तो उक्त सूचना के आधार पर अपने मूल शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज सहित संबंधित तिथि, स्थान व समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकता है। साक्षात्कार में आने जाने हेतु किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।