2238 view
Add Comment
बेरोजगारों के साक्षात्कार 24 को
आवेदकों को साक्षात्कार पत्र भिजवाये
बीकानेर। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों का साक्षात्कार 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आर.के.सेठिया ने बताया कि योजना के तहत 31 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति खाजूवाला (पूगल,खाजूवाला,छत्तरगढ़) के आवेदकों के साक्षात्कार जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में 24 सितम्बर को होंगे। सेठिया ने बताया कि साक्षात्कार योग्य आवेदकों को साक्षात्कार पत्र भिजवाये जा चुके हंै।यदि किसी आवेदक को साक्षात्कार बुलावा पत्र नही मिला है,तो वे निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हो सकते हंै। योग्य आवेदकों की सूची जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में चस्पा की गई हंै। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आने-जाने का यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा।
Unemployed interview 24, Unemployment in rural areas, District Industries Centre Office,