प्रधानमंत्री रोजगार योजनाः ऋण स्वीकृत युवाओं प्रशिक्षण 5 -से
प्रधानमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत बैंकों से ऋण स्वीकृत युवाओं - का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 5दिसम्बर से जिला उद्योग केन्द्र में- आर भ किया जाएगा।
हनुमानगढ,4 दिसम्बर । प्रधानमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत बैंकों से ऋण स्वीकृत युवाओं - का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 5दिसम्बर से जिला उद्योग केन्द्र में- आर भ किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द के महाप्रबन्धक श्री पी.एन. शर्मा ने बताया की जिल की हनुमानगढ , टिब्बी, संगरिया व पीलीबंगा तहसीलों के युवाओं तथा हनुमानगढ टाउन के युवाओं के लिए उक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। - प्रशिक्षण उपरान्त ही युवाओं को ऋण वितरण किया जाएगा। उन्हने बताया कि- माह नव बर के अन्त तक कुल 354 यवाओं को ऋण स्वीकृत किया जा चुका था किन्तु प्रशिक्षण 286 द्वारा ही प्राप्त किया गया था। प्रात्र यवाओं को बुलावा पत्र भिजवाया जा चुका है।