1953 view
Add Comment
ओढ ली चुनरीया फिल्म में बीकानेर के कलाकारों को मौका
आर बी के फिल्मस बैनर तले राजस्थानी फिल्म ओढ ली चुनरीया की शुटिंग आरंभ होगी। फिल्म में स्थानीय कलाकारों को ज्यादा मौका दिया जायेगा। प्रोड्यूसर महफूज अली ने बताया कि इसके लिए स्थानीय कलाकारों को पुरानी जेल रोड, लेडी ऐल्गिन स्कूल के पास प्रभुसदन के सामने बीकानेर के कलाकारों के लिए चयन हेतु ऑडीशन रखा जाएगा। इसमे सभी आयु वर्ग के कलाकारों को मौका दिया जायेगा। निर्देशक प्रदीप मारू ने बताया कि ऑडीशन का समय १२ बजे से सात बजे तक रखा गया है।