3441 view
Add Comment
आत्मनिर्भर बनने के गुरू सीख रहे बच्चे
ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कला कौशल शिविर का आयोजन
बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय महर्षि दयानन्द मार्ग (लेडी एल्गिन), बीकानेर में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कला कौशल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर प्रभारी बनवारी लाल छिंपा ने बताया कि शिविर में बालक बालिकाओं को जीवन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लक्ष्मीनारायण मोदी द्वारा शर्बत, सर्फ पाउडर रणजित सिंह शेखावत द्वारा टाई एण्ड डाई, सन्तोष शेखावत द्वारा सिलाई, महेन्द्र पवंार द्वारा रेंगजिन कार्य, अनिल व धीरज द्वारा डांस, सरला टांक, अनिता मारू, महेश तंवर, जयराम चौधरी द्वारा कम्प्यूटर प्रषिक्षण दिया जा रहा है शिविर में विधालय द्वारा जल व्यवस्था की जा रही है।