3351 view
Add Comment
डिस्कवरी चैनल ने किये भारत मे 20 वर्ष पूरे
चैनल दो दिन तक विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेगा
नई दिल्ली, डिस्कवरी चैनल ने इस 15 अगस्त को भारत मे 20 वर्ष पूरे कर लिये, इस उपलक्ष मे चैनल द्वारा दो दिन तक 8 से 6 बजे तक विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेगा।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डिस्क्वरी चैनल के एशिया पैसिफिक प्रमुख राहुल जोहरी ने कहा कि पिछले वीस वर्षो मे भारत के आमजन को हमने कार्यक्रम से बहुत विषयों पर अपडेट किया जिसका हमे पूरा रेस्पोंस भी मिला। आस पास के जनजीवन से जुड़ी बातों से लेकर सीमा पार क्षेत्रों के विभिन्न कार्यक्रमों को हमने तथ्यपरक तरीके से पूण्र ऊर्जा के साथ दिखाते है और यही कारण है कि आज डिस्कवरी चैनल के 74 लाख लोगों से भी अधिक लोग देखना पसंद करते है।
इस 15 अगस्त से एक बार हम नए जोश, जुनुन के साथ नये कार्यक्रम पेश करेगें।