2811 view
Add Comment
अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म कलाकार भी कपिल के शो मे
अभिनेत्रियाँ सयोरा सफारी, ओल्गा जयत्सेवा और एना चुरिना
जैसा की सभी जानते हैं देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी कपिल का कॉमेडी शो हिट हो रहा है। पिछले दिनों मुंबई में "रशियन फिल्म डेज मुंबई" हुआ।
इसी दौरान रूस से आये सभी कलाकारों में कपिल के शो में जाने का विशेष उत्साह था विशेष कर वहां की हीरोइनों में, जो हीरोइनें वहां गयी उनमें सयोरा सफारी, ओल्गा जयत्सेवा और एना चुरिना प्रमुख थी। जिस शो में ये सभी रूस की अभिनेत्रियाँ गयी वहां रणवीर कपूर भी आये थे।

सयोरा सफारी ने बताया कि हम सभी को बहुत मज़ा आया. हालांकि शो हिंदी में था लेकिन फिर भी हम सभी ने खूब मजे किये और खूब हँसे।
Kapil Sharma, Indian Comedy, Russina Actress, Russian Fiml Days Mumbai,