Monday, 04 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  3552 view   Add Comment

AP3I फोटो प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण 7 अप्रेल को

7 अप्रेल को सुबह 11 बजे राजीव गांधी मार्ग स्थित नरेन्द्र ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम

AP3I फोटो प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण 7 अप्रेल को

बीकानेर, एसोसिएशन प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हुई फोटो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 7 अप्रेल को किया जा रहा है। इस सम्बन्ध संस्था पदाधिकारियों में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष पारीक ने जिला कलक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि सेल्फी विद स्पाउस प्रतियोगिता में प्रथम- पूनम देवी जोशी, द्वितीय चेतनदास गहलोत तथा तृतीय स्थान पर सुस्मिता स्वामी रही। दिवाली कैप्चर (सिंगल) प्रतियोगिता में विनित सोलंकी, द्वितीय अनामिका शर्मा तथा तृतीय स्थान पर राम पारीक रहे। दिवाली कैप्चर (फैमिली) प्रतियोगिता में प्रथम सुधा भूरा, द्वितीय केशव तथा तृतीय स्थान पर मीनू हेमन्त रहे। चुनावी दंगल प्रतियोगिता में प्रथम दुर्गाशंकर गर्ग, द्वितीय आनन्द पुष्करणा तथा तृतीय स्थान पर मनीष सोनी रहे। पारीक ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन हुई थीं तथा सैकड़ों एंट्री प्राप्त हुई ।
अध्यक्ष पारीक ने बताया कि 7 अप्रेल को सुबह 11 बजे राजीव गांधी मार्ग स्थित नरेन्द्र ऑडिटोरियम में कुल 37 लोगों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सचिव अजीज भुट्टा ने बताया कि जिला कलक्टर ने उक्त प्रतियोगिता में मिली तस्वीरों की सराहना भी की। इस दौरान अशोक अग्रवाल, प्रदीप चौहान, बीजी बिस्सा, राकेश शर्मा, ओम मिश्रा, दिनेश गुप्ता, नौशाद अली आदि उपस्थित रहे।

Tag

Share this news

Post your comment