सिगिंग, डासिंग, माॅडलिंग मे प्रतिभाओं ने दिखाये जौहर
सलमान समदानी, रवि पुरोहित अतिक रहमान एवं अरबाज खांन ने उभरते टेलेन्ट को बारीकिय बताई

बीकानेर। 12 अगस्त 2018, जे स्टार एन्टरटेरमेन्ट क बेनर तले मिस्टर एण्ड मिस बीकानेर सिजन 4 पाॅवर बाई अनुपसिंह, सिगिंग, डासिंग, माॅडलिंग का द्वितीय चरण आज पार्क पेराडईज के क्रिस्टल पब एण्ड बार मे सम्मपन हुआ। जुनियर, सिनियर वर्ग की प्रतिभाओं की बड़ी संस्या में उपस्थिति रही और शानदार हुनर प्रस्तुत किये।
मैंनेजिंग डयरेक्टर जय जोशी ने बताया कि डी.आई.डी. के अमित सोनी, मोंटी जांगिड, डासिंग तथा सिगिंग एण्ड गायकी के क्षेत्र में अलंकार तैलंग और माॅडलिंग क्षेत्र मे मिस्टर राजस्थान (2009) रहे सलमान समदानी, रवि पुरोहित अतिक रहमान एवं अरबाज खांन ने उभरते टेलेन्ट को बारीकियो से बताया। चयनित प्रतिभाओं को 26 अगस्त को होने वाले ग्राण्ड फिलाने में मंच दिया जायेगा। उन्हे इससे पूर्व 10 दिवसीय प्रशिक्षण बाहर से आए प्रशिक्षक द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जोशी ने कहा कि दो चारणो में सम्पन हुए इन आॅडिशनो मे सवेरे से शाम तक प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया वहीं दर्शको ने भी उनकी टेलेन्ट की तारीफ की। एवेन्ट को आॅडिनेटर अजय खत्री, वसीम भाटी, अनिस खान, इमरान, आमीर, लखन, काजल, पुनम, सोयब ने दोनो चारणो मे पूरा सहयोग किया। वही भाग लेने वाले प्रतिभाओं की प्रतिभा को नजदीक से देखा परखा और कमियां, खामिंया भी बताई।