डूंगरपुर में एनबीटी का पुस्तक मेला 5 जुलाई से
डूंगरपुर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थान के रूप में संचालित नेशनल बुक ट्रस्ट आगामी जुलाई माह में एक भव्य पुस्तक मेला आयोजित करने जा रहा है। जिला कलक्टर पूर्ण चंद्र किशन की पहल पर ट्रस्ट 5 से 9 जुलाई के मध्य यह पुस्तक मेला आयोजित करेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन को भेजे एक पत्रा में नेशनल बुक ट्रस्ट के मानस रंजन महापात्रा ने पुस्तक मेला तथा रीडर्स क्लब आमुखीकरण कार्यशाला के आयोजन के लिए अपनी सहमति देते हुए बताया है कि पांच जुलाई को रीडर्स क्लब आमुखीकरण कार्यशाला के आयोजन के साथ यह पुस्तक मेला प्रारंभ होगा और इसमें ट्रस्ट अपने सभी प्रकाशनों के साथ बुक स्टॉल आयोजित करेगा। कलक्टर किशन ने बताया कि पुस्तकों के महत्त्व को उद्घाटित करने और विद्यार्थियों व आमजनों में पढने की आदत विकसित करने के लिए मेले के दौरान जिले भर में क्लबों का गठन किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि ये रीडर्स क्लब सफल रूप से संचालित हो। इधर, जिला प्रशासन ने पुस्तक मेला और रीडर्स क्लब आमुखीकरण कार्यशाला के आयोजन के संबंध में सर्व शिक्षा अभियान, जिला पुस्तकालय और शिक्षा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में पहली बार आयोजित हो रहे नेशनल बुक ट्रस्ट के इस मेले के आयोजन के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावें। जिला कलक्टर के निर्देशों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मेले में सफल आयोजन के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है।