3201 view
Add Comment
कहानी संग्रह Сकचनार और नीलकंठТ पर समीक्षा
डॉ. काबरा की कहानियों में मानवीय संवेदनाएं
बीकानेर। वरिष्ठ साहित्यकार व कथाकार डॉ श्री गोपाल काबरा के कहानी संग्रह कचनार और नीलकंठ पर समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन मरूधर हैरिटेज में हुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मथुरेशनंदन ने की। अतिथि रूप में डॉ. भगवान अटलानी व डॉ. रमेशचन्द्र शर्मा उपस्थित समीक्षा कार्यक्रम में उपध्यान चन्द्र कोचर, श्रीमती कान्ता, प्रमोद शर्मा, मोहन थानवी, शिवकुमार आर्य, मोनिका गोड़ ने पत्रवाचन किये। इस अवसर पर नगर के युवा एवं वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
neelkanth,