2568 view
Add Comment
नंदीश्वर महादेव मन्दिर में रखा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम
बीकानेर बीकानेर में होली की सभी पंरंपराओं के मध्यनजर तथा बीकानेर में ब्रज की होली को साकर रूप देने के कार्यक्रम के तहत दिनांक 16.3.2014 को सायं 8.00 बजे से 11.00 बजे तक नंदीश्वर महादेव मन्दिर, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में भोलेबाबा को पुष्पों तथा गुलाब से होली खिलाई जायेगी तथा नंदीश्वर महादेव मन्दिर पार्क में एक होली स्नेह मिलन कार्यक्रम एवं चंग पर धमाल के कार्यकम आयोजन भी रखा गया है । उक्त कार्यक्रम का संचालन नंदीश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष योगेश बिस्सा, सचिव पवन राठी, द्वारा किया जायेगा ।