1428 view
Add Comment
Gopinath Temple Celebrating Fagotsv
गोपीनाथ मन्दिर में फागोत्सव मनाया जायेगा ।
बीकानेर ,स्थानीय गोपीनाथ मन्दिर विकास समिति द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 12.03.2014 (बुधवार) को स्थानीय गोपीनाथ मन्दिर, माजीसा का बास, बीकानेर में गोपीनाथ मन्दिर विकास समिति एवम् देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे फागोत्सव मनाया जायेगा ।
समिति के सचिव राजकुमार जोशी ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी फागोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमें क्षेत्र की विभिन्न टोलियां चंग पर धमाल गायेंगी । दिनांक 12.03.2014 (बुधवार) को सांय 7.30 बजे स्थानीय गोपीनाथ मन्दिर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें क्षेत्र की अनेकों टोलियां अपनी प्रस्तुतीयां देगी ।
इस अवसर पर मन्दिर परिसर में सांय की आरती के बाद भगवान को फाग खेला कर 201 किलो दूध का राबडि़या का प्रसाद भी वितरित किया जायेगा ।