1380 view
Add Comment
जमनादास कल्ला स्वांग मैरी ख्याल चौमासा रम्मत शुरू
बीकानेर, स्थानीय चौथाणी औझाओं के चौक में स्थित श्री हनुमान के मन्दिर में आगामी फाल्गुन बदी 11,12 (12 मार्च की रात व 13 मार्च की सुबह) किकाणी व्यासो के चौक में होने वाली रम्मत का रियाज रम्मत के उस्ताद फूना महाराज के सानिध्य में बसंत पंचमी से शुरू हो चुका है। कला के सचिव एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि रम्मत में मंचित किए जाने वाले च्याल चौमासा रचित किए जा चुके है। जिनका रियाज रात्राी 8 बजे से 11 बजे तक होता है। जिसमें रामकिसन व्यास, एम.जी.कोच, रवि काका, मदन व्यास, मुन्ना, सत्यनारायण, श्याम सुन्दर व अन्य मोैहल्लेवासी बढचढ कर हिस्सा ले रहे है। जुगल नेता रम्मत की व्यवस्था देख रहे है।