पानी बचाओ-आदर्श होली मनाओ
होटल मरुधर हेरिटेज में नगर के कवियों-शायरों,लेखकों नें आदर्श होली मनानें का सन्देश दिया
बीकानेर, होली की पूर्व संध्या पर नगर के कवियों-शायरों,लेखकों नें आदर्श होली मनानें का सन्देश दिया ! होटल मरुधर हेरिटेज में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में रचनाकारों नें एक-दूसरे पर गुलाल का तिलक लगाकर होली मनाई ! पर्यटन लेखक संघ के अध्यक्ष उपध्यानचन्द्र कोचर नें कहा कि होली परस्पर प्रेम और सौहार्द का पर्व है जिसका उल्लास हमारे मन में हिलोरें ले रहा है ! लेखक अशफाक कादरी,राजाराम स्वर्णकार.कवि हरिमोहन जैन,एन.सी.आसेरी,नरपतसिंह सांखला,हास्य कवि बाबूलाल छंगाणी,शायर असद अली”असद”,सरदार अली पडिहार,जब्बार बीकाणवी नें परस्पर प्रेम और सौहार्द से आदर्श होली मनानें का संदेश दिया ! कार्यक्रम में कवि प्रमोदकुमार शर्मा नें होली पर केन्द्रित अपनीं कविताएँ सुनाई ! संयोजक राजाराम स्वर्णकार नें बताया कि रविवार को प्रात: 10.00 बजे साप्ताहिक काव्य गोष्ठी की 99 वीं कडी में रचनाकार होली के रंगों से सराबोर रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे !