अभिनेता मैट डेमों अभिनेता ही नही पर्यावरण प्रेमी भी हैं
हम सब शायद बहुत ही स्वार्थी बन गए हैं . अपने स्वार्थ के लिए सब कुछ ताबह करने पर तुले हुए है
लोकप्रिय अमेरिकी अभिनेता मैट डेमों केवल अपने अभिनय के लिए ही नही बल्कि पर्यावरणप्रेमी होने की वजह से भी अपने चाहने वालों के बीच लोकप्रिय हैं. २७ सितम्बर को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म “इलिजिय्म” रिलीज़ होने वाली है जिसे \'डिस्ट्रिक्ट 9\' फेम निर्देशक नील ब्लोम्कंप ने लिखा और निर्देशित किया है.
मैट डेमों अतीत में पर्यावरण के मुद्दों के बारे में काफी जागरुक रहे हैं. सोनी पिक्चर्स की इस फिल्म “इलिजिय्म” को निदेशक नील ने एक साईं - फाई फिल्म का रूप दिया है. इस फिल्म के माध्यम से भी निर्देशक नील और अभिनेता मैट दोनों की जोड़ी ने पृथ्वी पर हो रहे सामाजिक - आर्थिक और पर्यावरण को बखूबी दर्शाया है। मैट पर्यावरण के बारे में कहते हैं कि "हम सब शायद बहुत ही स्वार्थी बन गए हैं . अपने स्वार्थ के लिए सब कुछ ताबह करने पर तुले हुए है और इस सबके लिए आने वाली पीढ़ी भी हमें कभी माफ़ नही करेगी।"