रिहेबिलिटेशन वर्कर्स के सैकड़ों पदों पर होगा तत्क्षण साक्षात्कार
निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें राजस्थान
जयपुर, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थानके अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीएचसीई के तहत् चयनित जिलों में रिहेबिलिटेशन वर्कर्स के कुल 102 संविदा पदों की भर्ती हेतु तत्क्षण साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा, इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थीयों को पद से संबंधित समस्त दस्तावेजों के साथ दिनांक 4 से 7 जनवरी 2016 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र हीरा बागए भवानी सिंह मार्ग, जयपुर में प्रातः 10 बजे उपस्थित होना होगा। इन पदों पर मासकि पारिश्रमिक 18000 रूपये देना निर्धारित है। इन पदों पर अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास के साथ साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से पुर्नवास कार्यकत्र्ता का सर्टिफिकेट कोर्स होना जरूरी है। इस पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है साथ ही कम से कम एक वर्ष का चिकित्सालय में कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।
इन पदों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उपरोक्त प्रर्दशित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरियों की त्वरित विश्वसनीय एवं नविनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों मित्रों पारिवारिक सदस्यों रिश्तेदारों तथा समाज के लोगों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
These Vacancies are very useful for those candidate who have following qualification :
10+2 Pass
One and half year certificate course of Multirehabilitation Worker from reconized institute, Registered as Rehabilitation personnel under rehabilitation council of India Or BPT/MPT