टीबी व एचआईवी काॅर्डिनेटर पदों पर करे आवेदन
निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
जयपुर, निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएँ राजस्थान जयपुर द्वारा स्टेट प्रोग्राम कमेटी के माध्यम से एक वर्ष के पूर्ण कालिक अनुबन्ध के आधार पर टीबी काॅर्डिनेटर एवं टीबीएचआईवी काॅर्डिनेटर के पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन पदों हेतु अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छूक अभ्यर्थीयों द्वारा अपना प्रार्थना पत्र डाक के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत रूप से दिनांक 4 जनवरी 2016 को सांय 5 बजे तक सदस्य सचिव स्टेट प्रोग्राम कमेटी टीबी एवं राज्य क्षय रोग अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राज्स्थान जयपुर के नाम कमरा नम्बर 107 स्वास्थ्य भवन तिलक मार्ग सी-स्कीम जयपुर में भेजा जा सकता है।
उपरोक्त पदों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित विश्वसनीय एवं नविनतम जानकारीयाँ प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों मित्रों रिश्तेदारों अपने समाज के लोगों आदि को इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
These vacancies are very useful for those cadidate who have following qualification :
MBBS or equivalent degree from insitution recognized by medical council of India. Must have compeleted compulsory rotatory internship.
MBBS or equuivalent degree from institute reconized by medical council of India, Must have compeleted compulsory rotatory internship.