3426 view
Add Comment
विभिन्न संविदा पदों पर होने वाले साक्षात्कार स्थगित
निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं
जयपुर, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं जयपुर द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंण्त्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा आधारित पदों यथा लिगल कंसलटेंट, डिस्ट्रीक्ट कंसलटेंट, फिजियोलाॅजिस्ट, सोशियल वर्कर, तथा डाटा एंट्री आॅपरेटर्स के लिए पूर्व में जारी विज्ञप्ति के क्रम में साक्षात्कार दिनांक 16 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक निदेशालय स्थित राज्य तम्बाकु नियंत्रण प्रकोष्ठ, कमरा नम्बर 235 में रखे गये थे। इस सम्बन्ध में साक्षात्कार कार्यक्रम विभाग द्वारा अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिये गये है। भविष्य में संशोधित साक्षात्कार कार्यक्रम की जानकारी शीघ्र ही चिकित्सा विभाग की वेबसाइट राजस्वास्थ्य.निक.इन पर अपलोड कर दी जाएगी।