2265 view
Add Comment
लैब टैक्निशियन के पद पर करे आवेदन
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
भीलवाड़ा, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एनपीपीसीएफ प्रोजेक्ट के तहत पूर्ण रूप से अनुबंध के आधार पर लैब टेक्निशिय के एक पद हेतु योग्यताधारी
अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस पद पर मानदेय के रूप में 11000 रूपये प्रतिमाह देय होगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता जीव विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्था से डीएमएलटी के साथ साथ चिकित्सालय में दो वर्ष तक लैब टैक्निशियन के पद कार्यानुभव होना अनिवार्य है। इन पदों पर आयू सीमा 18-40 वर्ष निर्धारित है। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2015 निर्धारित है।

उपरोक्त पद हेतु संम्पूर्ण जानकारी पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की प्रतिदिन त्वरित, विश्वसनीय एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युजवेब पोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों, मित्रों, रिश्तेदारों, पारिवारिक मित्रों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तरे अपडेट रहने की सलाह देवे।
These Vacancies Are Very Usefull For Those Candidate Who Passed Class Twelth With Science Bio With DMLT.
Tag
Lab Technician Vacancy In Rajasthan Bhilwara, Medical And Health Service, Jaipur, District Health So,