3345 view
Add Comment
स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न संविदा पदों पर हुए साक्षात्कार के परिणाम जारी
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
जयपुर, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान के निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ में दिनाँक 23 अक्तुबर से 4 नवम्बर 2015 तक राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लीगल कन्सलटेण्ट, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर्स, फिजियोलोजिस्ट, सोशियल वर्कर, तथा जिला समन्वयक के पदों पर साक्षात्कार का आयोजन किया गया था । इन सभी पदों पर हुए साक्षात्कार का परिणाम विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को चयनित अभ्यर्थीयों की सूची सहित जारी हुआ। चयनित सभी अभ्यर्थीयों को दिनाँक 27 नवम्बर 2015 तक दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्य ग्रहण करने सम्बन्धि कार्यवाही पूर्ण करनी होगी।
साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थीयों की सूची तथा कार्य ग्रहण सम्बन्धित दिशा निर्देश प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
In reference to the interviews conducted for the contractual post of Legal Conusltant, Data Entry Operator, Psychologist, Social Worker and District Consultant From 23 October to 04 November, 2015 under National Tobacco Control Porgramme in 17 Districts of the State.
Tag
Interviews Result Declared, Medical & Health Department, Jaipur, National Tobacco Control Programme,