3180 view
Add Comment
वन पाल के 238 पदों पर करे आवेदन
राजस्थान सरकार वन विभाग
जयपुर, वन विभाग राजस्थान में राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम 2015 के अंतर्गत वनपालों की सीधी भर्ती के वन मण्डलवार कुल 238 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थीयों से आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन पदों के अंतर्गत 45 अनुसूचित टीएसपी क्षेत्र हेतु तथा 193 पद नाॅन टीएसपी क्षेत्रों हेतु निर्धारित है।
इन सभी पदों पर आॅनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक 16 नवम्बर 2015 से प्रारम्भ होगी । इन पदों पर शैक्षणिक अर्हता 12वी कक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित है। इन पदो पर आॅनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2015 निर्धारित है। 193 पदों के अंतर्गत अनुसूचित जाती के 17पद, अनुसूचित जनजाती के 15पद, पिछडा वर्ग के 23पद आरक्षित है । शेष 138 पद अनारक्षित है। इन पदों पर वेतनमान 5200-20200 तथा ग्रेड पे 2800 रूपये निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन शुल्क 350 रूपये निर्धारित है। इन पदों पर आयूसीमा 18-38 वर्ष निर्धारित है। इन पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा हेतु आॅनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अवधि 14 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2015 रहेगी। इन पदों पर लिखित परीक्षा की दिनांक 28 दिसम्बर 2015 समय प्रातः 10 से 11ः30 बजे तक निर्धारित है। शारिरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार की तिथियाॅं पृथक से सूचित की जाएगी।

45 टीएसपी पदों पर सम्पूर्ण विवरण पीडीएफ फाॅर्मेट में यहाॅं क्लिक करके प्राप्त करे।
उपरोक्त पदों पर सम्पूर्ण जानकारी पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।

केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित, विश्वसनीय एवं नविनतम जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों मित्रों पारिवारिक सदस्यों रिश्तेदारों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
Tag
Foresters Vacancies, Govt Jobs In Rajasthan, Rajasthan Govt Jobs, Sarkari Naukri, Govt Jobs In Van V,