इंजीनियर्स, प्रबन्धक, अधिकारी, आदि पदों पर करे आवेदन
इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड
नई दिल्ली, इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम है जो कि एक भारतीय रेलवे कंस्ट्रकशन लिमिटेड कंपनी है के द्वारा भारत के सुयोग्य अभ्यर्थीयों से विभिन्न प्रबन्धकीय, अभियांत्रिकी, तकनिकी आदि पदों पर आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन पदो के अंतर्गत सहायक प्रबन्धक, सहायक अभियंता सिविल, अनुभाग अधिकारी वित्त, सहायक कार्यालय अधीक्षक वित्त, टेक्निशियन, फिटर्स, तथा कनिष्ठ अभियंता आदि के पद सम्मिलित है। इन सभी पदांे पर आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2016 निर्धारित है। आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी भिजवाने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2016 निर्धारित है।
इन पदों की विस्तृृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उपरोक्त प्रदर्शित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित विश्वसनीय एवं नविनतम जानकारीयाँ प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों मित्रों रिश्तेदारों तथा अपने समाज के लोगों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवें।
These vacancies are very useful for those candidate who have following qualificatuion
Full time regular Bachelor’s Degree in Civil Engineering from recognized Indian University/Institute approved by AICTE with minimum 60% marks or equivalent grade.
Full time regular Bachelor’s Degree in Civil Engineering from recognized Indian University/Institute approved by AICTE with minimum 60% marks or equivalent grade.
3 years Engineering Diploma (full time) in Civil Discipline with not less than 60% marks
CA Inter or ICWA Inter and B.Com (full time) from a recognized Indian University with not less than 60% marks.
B.Com (full time) with not less than 60% marks + Full time 2 years MBA/PGDM in Finance
Matric + ITI/Apprenticeship Training + NTC/NCTVT in Mechanic Diesel Trade/Automobile Trade/Mechanic (Fitter) Trade