2376 view
Add Comment
डेण्टल सर्जन,स्वास्थिक,असिस्टेंट पदों पर आवेदन आमंत्रित
नेशनल आॅरल हैल्थ प्रोग्राम
जयपुर, राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल आॅरल हैल्थ प्रोग्राम के तहत डेण्टल सर्जन के दो पद, डेण्टल स्वास्थिक के दो पद तथा डेण्टल असिस्टेंट के दो पदों पर टोंक व झालावाड जिले के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है । इन पदों पर आवेदन पत्र भेजने के लिए अंतिम दिनांक 15 सितम्बर निर्धारित है । इन पदों पर 19 सितम्बर 2015 को साक्षात्कार होगा ।
उपरोक्त पदांे पर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिये निम्नांकित चित्र पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई और अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युज वेब पोर्टल निरन्तर देखते व पढते रहे साथ प्रतियोगी परीक्षा की निरन्तर तैयारी करने वाले अपने जानकारों को भी इस पोर्टल के माध्यम से अपडेट रहने की सलाह देवें ।
Tag
Dental Surgeon, Dental Assistant, Dental Hygienist Vacancies, Govt Jobs, Medical Jobs, sarkari Nokri,