2487 view
Add Comment
शंभू-शेखर स्मृति पुरस्कार कल
पत्रकार चैधरी, जोशी, हर्ष के साथ साहित्य स्वर्णलता को
पत्रकार चैधरी, जोशी, हर्ष के साथ साहित्य स्वर्णलता को
बीकानेर, 3 सितम्बर। शंभू-शेखर सक्सेना सामाजिक विकास संस्थान द्वारा छठा राज्य स्तरीय पत्राकारिता एवं साहित्य पुरस्कार समारोह शुक्रवार (4 सितम्बर) को सायं 5:30 बजे वेटरनरी विश्वविद्यालय के आॅडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
संस्थान सचिव रेणू सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लूनकरनसर विधायक मानिक चंद सुराणा होंगे। अध्यक्षता पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व मंत्राी डाॅ बी.डी. कल्ला, वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ए.के.गहलोत, राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डाॅ महेन्द्र खड़गावत तथा वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ होंगे।
उन्होंने बताया कि साहित्य का राज्य स्तरीय पुरस्कार जयपुर की डाॅ स्वर्णलता को तथा पत्राकारिता का राज्य स्तरीय पुरस्कार नागौर के पत्रकार श्याम लाल चैधरी को दिया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार में इक्यावन सौ रूपये नकद, प्रशस्ति पत्रा, प्रतीक चिन्ह, मैडल, शाॅल व श्रीफल प्रदान किए जाएंगे।
सक्सेना ने बताया कि साहित्य का विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर के बुलाकी शर्मा को तथा पत्राकारिता का विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर के नीरज जोशी और अनुराग हर्ष को संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। विशिष्ट पुरस्कार में इक्कीस सौ रूपये नकद, प्रशस्ति पत्रा, प्रतीक चिन्ह, मैडल, शाॅल व श्रीफल प्रदान किए जाएंगे।
Shambhu Shekhar Memorial State Literature Award, State Journalism Award, Bikaner NGO,