3552 view
Add Comment
वाटर प्यूरीफाईर भेट
शाला प्रधान ने बताया कि शुद्व जल बच्चो के स्वास्थय के लिए आवश्यक हैं
भारतीय स्टेट बैंक कृ.वि.शा. हनुमानगढ टा9 द्वारा सामाजीक सेवा बैंकिग के अन्र्तगत विधार्थियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने हेतु वाटर प्यूरीफाईर भें ट किया गया इस मोके पर बैंक के उपप्रबन्धक डी.एस.जस्सल द्वारा बच्चो को बैंक के बारे मे जानकारी दी व सहायक सुरज स्वामी ने बच्चो को बैंक मे बचत खाते खेलने हेतु प्रेरीत किया ग्राम सरपंच अशेक जोईया व अन्यो ने भी बच्चो को सम्बाकेधित किया शाला प्रधानाध्यापक सुनील गुप्ता व समस्त स्टाफ ने बैंक व अतिथियों का आभार व्यक्त किया व शाला प्रधान ने बताया कि शुद्व जल बच्चो के स्वास्थय के लिए आवश्यक हैं