1284 view
Add Comment
चिकित्सा दल का घर घर दौरा
हनुमानगढ , ५ सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीलीबंगा में अतिक्रमण हटाए जाने से सम्बन्धित क्षेत्र में लोगों को मुफत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए चिकित्सा दल लगाया गया है। इस दल में एक चिकित्सा अधिकारी दो स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा एक नगरपालिका कर्मचारी शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुशीला चौधरी ने बताया कि इस दल द्वारा मंगलवार को पीलीबंगा के वार्ड नम्बर ३,७,८,९,१५ व १६ के अलावा खरलिया रोड पर ट्रैक्टर मार्केट में १५८ घरों का भ्रमण किया । उन्होंने बताया कि इस दौरान बुखार के ९ व उल्टी दस्त के एक मरीज को उपचार दिया गया ।