रोटरी मरूधरा का ज्योति कलश अभियान शुरू
आई रिफ्लेक्टर मशीन से 100 बच्चों के नेत्र जांच कर ज्योति कलश अभियान शुरू, आचार्य नानेश मे मिलेगी निःशुल्क नेत्र चिकित्सा उपचार, अभियान से पूर्व तीन लाख रूपये की लागत से विदेश से मंगवाई गई आई रिफ्लेक्टाॅमीटर मशीन

बीकानेर, बहुत छोटी उम्र मे हीं बच्चों को अपनी नेत्र बीमारि का पता नही होता है, और वो अपने माता पिता को कह नही पाते है, और समय पर ठीक हो सकने वालि वृहत्त स्तर लेते हुए लाइलाज भी हो जाती है, कुछ ऐसी बीमारियों को पहचान करते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ रोटेरियन डाॅ राहुल हर्ष, रोटेरियन डाॅ अनंत शर्मा के नेत्तृत्व मे रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा बच्चों को नेत्र सम्बंधि बीमारियों को समय रहते बचाने के लिये ज्योति कलश अभियान की शुरूआत की है।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि ज्योति कलश कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से बीकानेर के सभी बच्चों के नेत्र जांच का विशाल अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान से पूर्व तीन लाख रूपये की लागत से विदेश से आई रिफ्लेक्टाॅमीटर मशीन मंगवाई गई है, जो कि छोटे बच्चों मे भेंगापन, टेढ़ापन, अपलेशिया या नेत्र सम्बंधी कमजोरी का पता लगाने के लिये काम मे आयेगि जिससे कि समय रहते बच्चों की आंखों की बीमारि पता लगाई जा सके।
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के अध्यक्ष एडवोकेट पुनित हर्ष ने बताया कि आर.ई.एस. काॅन्वेट स्कूल से ज्योति कलश अभियान की शुरूआत की गई जिसमे अभियान की पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ रोटेरियन विजय हर्ष व रोटे मनमोहन कल्याणी व शाला प्रबन्धक अमिताभ हर्ष द्वारा अभियान की फीता काटकर शुरूआत की गई।
अभियान के संयोजक पंकज पारीक तथा विश्वास कुक्कड़ ने बताया कि विद्यालय मे अभियान के प्रथम दिन 100 बच्चों की आॅंखों की जांच की गई जिसमे आश्चर्यजनक रूप से 24 बच्चों को प्राथमिक स्तर आॅंखों की विशेषज्ञ जांच के लिये सही पाया गया। इन 24 बच्चों को आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय में नेत्र जांच करवाई जायेगी।
क्लब सचिव राजेश बावेजा ने इस अभियान के बारे मे जानकरी देते हुए प्रत्येक बुधवार सरकारी व निजि स्कूलों मे इस अभियान को किया जायेगा जिससे बीकानेर सभी बच्चों की नेत्र जांच की जा सके। अभियान मे सहयोग देने के लिये रोटे मनोज गुप्ता, डाॅ विनय गर्ग, रुपिन कल्याणी, राहुल माहेश्वरी, शकील अहमद, राजीव माथुर, अनीश अहमद ने शिरकत की।