6867 view
Add Comment
रोटरी मिडटाउन दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजन
बीकानेर, रोटरी क्बल आॅफ बीकानेर मिडटाउन द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुये डाॅ अम्बिका चांडक व डाॅ अंबुज गुप्ता के सहयोग से बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

पूर्व अध्यक्ष विमल चांडक ने बताया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में क्लब सदस्य कपिल लड्ढ़ा, आशीष चूरा, आलोक थिरानी, गुलाब सोनी व सुरेश राठी ने भी हिस्सा लिया। शाला प्राचार्या डाॅ सुधा सोनी ने रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के इस प्रयास को सराहनीय बताया व रोटरी सदस्यों सहित डाॅ अम्बिका चांडक व डाॅ अंबुज गुप्ता का सम्मान किया।