दंत जांच शिविर मे गंभीर बीमारियां आई सामने
श्री विद्यापीठ एकेडमी व रोट्रेट क्लब बीकानेर द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क दंत जांच शिविर

बीकानेर, श्री विद्यापीठ एकेडमी व रोट्रेट क्लब बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को डेंटल चैकअप किया गया।
शाला प्रबंधक धर्मेन्द्र छंगाणी ने बताया कि शिविर मे जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, बीकानेर रमेश तांबिया मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की व डाॅ अरिंहत बांठिया द्वारा 146 बच्चों का डेंटल चैकअप किया गया। चैकअप के द्वौरान डाॅ ने बांठिया ने बताया कि 69 बच्चों में दांत के कीड़े से ग्रसित है। दो बच्चों में काफी गंभीर दांतो की समस्या पायी गयी, एक बच्चे में नीचे का जबड़ा काफी आगे था एक बच्चे में पूरा मुॅह नही खुलता की बिमारी से ग्रहित थी। डाॅ बांठिया ने सभी बच्चों को नियमित टूथ ब्रश करना एवं चाॅकलेट नही खाने, अच्छे से टूथ ब्रश कने की सलाह दी।
शिविर मे गंभीर बिमारी से ग्रस्त कुछ बच्चों को तुरन्त इलाज की आवश्यकता हेतु अभिभावकों को सुचित किया गया है। चेैकअप पूर्ण होने के बाद डाॅ अरिंहत बांठिया, धर्मेन्द्र छंगाणी को रमेश तांबिया, रोट्रेक्ट के काॅर्डिनेटर रजनीश व्यास, डीआरआर आशिष गुप्ता, विनय हर्ष एवं मनोज नागल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।