2376 view
Add Comment
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
चिकित्सालयों में सफाई बेहद महत्त्वपूर्ण: सिंह
डूंगरपुर, 29 अगस्त/जिला कलक्टर विक्रम सिंह ने कहा है कि चिकित्सालयों में सफाई बेहद महत्त्वपूर्ण है और चिकित्साधिकारी इस तथ्य को गंभीरता से लेते हुए सफाई व्यवस्था से संबंधित टेण्डर प्रक्रिया को प्राथमिकता से संपादित करावें। जिला कलक्टर सिंह गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मौजूद जिलेभर के चिकित्साधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था के लिए आवंटित बजट के बावजूद चिकित्साधिकारियों द्वारा टेण्डर प्रक्रिया आरंभ नहीं करने की स्थिति पर नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे टेण्डर प्रक्रिया का फार्मेट तैयार करवाते हुए संबंधित चिकित्साधिकारियों के माध्यम से टेण्डर प्रक्रिया संपादित करावें ताकि सरकार की मंशाओं के अनुरूप स्वीकृत बजट से मरिजों को राहत प्राप्त हो सके। बैठक दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कांतिलाल ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की 37 पीएचसी पर निःशुल्क जांच योजना के सफल संचालन तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना, शुभलक्ष्मी योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिकांश चिकित्साधिकारियों द्वारा जननी शिशु सुरक्षा योजना के सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन एंट्री नहीं करने की स्थिति के बारे में भी बताया जिस पर कलक्टर ने संबंधित चिकित्साधिकारियों को यह कार्य प्राथमिकता से संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के स्टॉक, मुख्यमंत्री बीपीएल रक्षा कोष, मौसमी बीमारियों, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित जिले के रिक्त पदों के संबंध में चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने चिकित्साधिकारियों के रिक्त पदों के संबंध में विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।