7635 view
Add Comment
आम आदमी की जिन्दगी से जुडी है फिल्म इलिजिय्म
गरीब बेहद गरीब और अमीर बेहद अमीर
फिल्म इलिजिय्म जो कि विदेशों में रिलीज़ हो चुकी है और लाखों – करोड़ो रूपये कमा चुकी है. इस फिल्म की सफलता के पीछे शायद दर्शकों का इस फिल्म से खुद को जोड़ना है क्योंकि उन्हें लगता है कियह फिल्म इलिजिय्म उनके स्वयं के जीवन की ही दास्ता बयाँ कर रही है. जिस तरह धन और आय की असमानता चौंकाने वाले स्तर तक पहुँच गयी है. गरीब बेहद गरीब और अमीर बेहद अमीर यह असमानता सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि फिल्म इलिजिय्म में जहाँ की कहानी दिखाई गयी है यादक्षिण अफ्रीका में जहाँ के निर्देशक नील ब्लोम्कंप हैं या यूं कह सकते हैं कि यह असमानता पूरी दुनिया में ही है. इलिजिय्म में इसी असमान स्तर को बखूबी दिखाया है निर्देशक नील ब्लोम्कंप ने फिल्म में बेहतरीन विजुवलइफेक्ट्स हैं. आदमी और रोबोट की बीच की लड़ाई या ध्वस्त हो चुकी पृथ्वी का दृश्य हो सभी बहुत ही बेहतरीन हैं.
Tag
Iliziym Movie , Director Neil Blomkanp, Extremely poor poorer and the rich richer, war between robots,