4386 view
Add Comment
स्वास्थ्य विभाग में संविदा पदों हेतु साक्षात्कार की तिथियाॅं घोषित
निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएॅं, जयपुर
जयपुर, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएॅं द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा आधारित पदों लीगल कन्सलटेंट, डिस्ट्रीक्ट कंसलटेंट, फिजियोलाॅजिस्ट, साॅशियल वर्कर, तथा डाटा एंट्री आॅपरेटर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये थे ।
इन पदों कि नियुक्ति के क्रम में साक्षात्कार दिनांक 16 अक्तूबर से 28 अक्तूबर के बीच निदेशालय स्थित राज्य तम्बाकु नियन्त्रण प्रकोष्ठ कमरा नम्बर 235 में सवेरे 10ः30 बजे से आयोजित किये जाएगें। लघु सूचिबद्ध अभ्यर्थीयों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थीयों को नियत तिथि व स्थान पर अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति सुनिश्चत करवानी होगी। साक्षात्कार में शामिल होन वाले किसी भी अभ्यर्थी के लिये कोई भत्ता देय नहीं होगा । साक्षात्कार प्रक्रिया में अनवाश्यक हस्तक्षेप या किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग करते पाये जाने वाले अभ्यर्थी का आवेदन अस्वीकार कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
.jpg)
उपरोक्त पदों पर लघु सूचबिद्ध अभ्यर्थीयों की लिस्ट तथा साक्षात्कार तिथियों का विवरण पीडीएफ फाॅर्मेट में प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित एवं विश्वसनीय जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आपका अपना आॅनलाइन न्युजवेबपोर्टल खबर एक्सप्रेस निरन्तर देखते व पढते रहे साथ ही सराकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकारों, मित्रों, पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
Tag
Legal Consultant, district Consultant, Psychologist, Social Worker, Data Entry Operator, Medical And,