चीन 2017 तक भारत पर हमला कर सकता है
भारतीय सेना ने 2017 तक भारत और चीन के बीच जंग होने का अनुमान लगाया है। भारतीय सेना की खुफिया कवायद जिसे 'डिवाइन मैट्रिक्स' का नाम दिया गया है, ने चीन के साथ युद्ध का अनुमान लगाया है। भारतीय सेना के अफसर के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में एकमात्र ताकत के तौर पर खुद को स्थापित करने के लिए चीन भारत पर हमला कर सकता है। भारतीय सेना के द्वारा किए गए आकलन में कहा गया है कि चीन इनफर्मेशन वारफेयर (आईडब्लू) के सहारे भारत को हराने की फिराक में है। इससे पहले 2009 में पेंटागन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन ऐसे उपकरणों और हथियारों को विकसित कर रहा है जो दक्षिण एशिया में मौजूद किसी भी देश की नौसेना और वायुसेना को बौना साबित कर देंगे। पेंटागन को आशंका है कि अगर ऐसा हुआ तो इससे क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ जाएगा। चीन भारत और अमेरिका के हाल के सालों में बढ़ती नजदीकी से भी चिंतित है। खासतौर से अमेरिका और भारत के बीच हुए परमाणु करार ने चीन को खासा परेशान किया है। वहीं, भारत चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दोस्ती से चिंतित है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच 1962 में सीमा विवाद को लेकर एक युद्ध हुआ था, जिसमें चीन को जीत मिली थी।