6696 view
Add Comment
92.7 बिग एफएम ने पूरे किये चार साल
बिग एफ ने सेलिब्रेशन का चौका, सॉस्कृतिक संध्या, बूगी वूगी जैसे कई मनोरंजन आयोजन शामिल

92.7 बिग एफएम के आर जे रोहित ने बताया कि हमने चार वर्ष पूरे करने के अवसर प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कियें जिसमे सेलिब्रेशन का चौका, सॉस्कृतिक संध्या, बूगी वूगी जैसे कई मनोरंजन आयोजन शामिल थे।
आरजे रोहित और दिव्या ने बताया कि हमने सर्वप्रथम अपने श्रोताओं के साथ केक काटकर कार्यक्रमों की शुरूआत की। सेलिब्रेशन का चौका मे हमने कई श्रोताओं को सोने-चॉदी के सिक्के और ढेरो उपहार दिए। 6 फरवरी को रॉयल गार्डन मे आयोजित कार्यक्रम मे बूगीवूगी डॉस मस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे बीकानेर पुलिस अधीक्षक हबीब खॉ गौराण तथा मुख्य अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष शशि शर्मा व डॉ. राम बजाज थे। इस दौरान आयोजित संगीत प्रतियोगिता के निर्णायकों मे मूरारी शर्मा, असित गोस्वामी और राजभारती शर्मा थे।