3252 view
Add Comment
मधु शर्मा ने जीता वन्देमातरम् खिताब
बिग एफएम 92.7 के साथ श्रोताओं ने मनाया गणतंत्र दिवस
62वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्ति और संगीत को समर्पित बिग एफएम के म्युजिक तुझे सलाम के अन्तर्गत वन्देमातरम् गायन प्रतियोगिता को प्रोफेसर मधु शर्मा ने जीत लिया। बिग एफएम रेडियो द्वारा चलाये जा रहे इस संगीत कार्यक्रम मे कई लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निणार्यक शास्त्रीय और राजस्थानी मांड गायक पुखराज शर्मा थे।
बिग एफएम रेडियो के आरजे रोहित ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मे मधु शर्मा, कनक मुखर्जी, भरत कुमार व्यास और शांति शर्मा अंतिम चक्र मे पहुंचे जिसमे ने बिग एफएम पर प्रसारित गायन के आधार पर श्रोताओं ने अपना वोट देकर मधु शर्मा को विजेता बनाया। आरजे रोहित ने बताया विजेता को स्टार जीएसएम की ओर से मोबाईल हेण्डसेट दिया जाऐगा।