देश के सर्वश्रेष्ठ आरजे चुनाव में आरजे रोहित हुए नामित
सर्वश्रेष्ठ आरजे अवार्ड के लिये इंडिया रेडियो फाॅरम पर हो रहे ही आॅनलानइ वोटिंग

बीकानेर, देश भर में रेडियो एन्टरटेनमेंट क्षेत्र से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने वाले इंडिया रेडियो फाॅरम द्वारा आॅनलाइन वोटिंग का प्रावधान किया है।
बीकानेर मे संचालित बिग एफएम 92.7 के आरजे रोहित भी हिन्दी भाषी क्षेत्र मे चलने वाले एफएम चैनल के सर्वश्रेष्ठ आरजे हेतु नामित किये गये है। यह चुनाव आॅनलाइन वोटिंग ई-मेल माध्यम से देय होंगें व एक ई-मेल पते से एक वोट मान्य होगा।
गौरतलब है कि आरजे रोहित बीकानेर के सर्वप्रथम आरजे है।
सर्वश्रेक्ष्ठ आरजे के अपने नाॅमिनेशन पर आरजे रोहित ने कहा कि पिछले 12 वर्षो से जन जन के बीच कार्यक्रमों की विस्तृत श्रंृखला के साथ बीकानेर मे 92.7 एफ.एम. पर लगातार कार्य कर रहा हूं और आम ओ खास का विशेष सहयोग ही है कि इतने वर्षो तक बीकानेर से जुड़े हर पहलू पर कार्य करने का मौका मिला।
इस अवसर पर आरजे रोहित ने अपने श्रोताओं को अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडीयों जारी करते हुए कहा कि इतने वर्षो के बड़े अनुभव के आधार पर ही रेडियों एंटरटेनमेंट क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हेतु मेरा नामांकन हुआ है। इस नामांकन के बाद श्रोताओं और नगर निवासियों से आॅनलाइटन वोटिंग पर साथ रहने की आवश्यकता है ताकि यह देश के इस प्रतिष्ठित अवार्ड को जीतने का अवसर बीकानेर को मिले।
रोहित ने अपने प्रशसंको को कहा कि IndiaRadioForum.com वेबसाइट पर बेस्ट आरजे अवाॅर्ड के लिंक पर जाना है वहां पर आरजे रोहित की फोटो सलेक्ट करते हुए अपना ईमेल पता डालकर वोट करना है।
रोहित ने कहा कि सबसे पहले स्वयं वोट करे व मित्रों और परिवाजनो से भी ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने का आह्वान किया। यह वोटिंग 25 मई तक होनी है।