2373 view
Add Comment
आचार्य महाश्रमण करेंगें तुलसी केंसर केन्द्र मे मंगलपाठ
आचार्य महाश्रमण का शुक्रवार को आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र परिसर में पदार्पण होगा
बीकानेर। आचार्य महाश्रमण का शुक्रवार को आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र परिसर में पदार्पण होगा। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अनुपचन्द बोथरा ने बताया कि इस अवसर पर कोबाल्ट कक्ष एवं डिलक्स प्रेक्षा कॉटेज व आचार्य तुलसी बॉनमेरो ट्रांसप्लांट युनिट हेतु आंवटित भूमि पर आचार्य महाश्रमण का मंगलपाठ होगा। इस अवसर पर आचार्य प्रवर का आचार्य तुलसी कैंसर सेन्टर के सामने प्रांगण में तनाव मुक्त विषय पर विशेष प्रवचन होगा।