2169 view
Add Comment
तीन दिवतीय भैरव महोत्सव शुरू
बीकानेर, २ सितम्बर ! नत्थूसर गेट के बाहर सूरदासाणी पुरोहित बगीची में स्थापित सियाणा भैरव की मूर्ति की प्रतिश्ठा की तीसरी वर्शगांठ पर रविवार को तीन दिवसीय महोत्सव षुरू हुआ। पंडित राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में कोडांणा सियाणा भैरव का तेल से अभिशेक किया गया । भैरव बीज मंत्र से भैरव यज्ञ में आहुतियां दी गई व ग्यारह पंडितों ने बगीची के शिव मंदिर में रूद्राभिशेक किया। दोपहर को अश्टोतर संगीतमय भैरव पाठ किया गया। पूजन व अभिशेक में वयोवृद्व राधा किशोर रंगा व लाल बाबा के साथ विभिन्न स्थानों से आए श्रद्वालुओं ने हिस्सा लिया। सोमवार को पचांमृत अभिशेक व भैरवजी का श्रृंगार किया जाएगा।