1782 view
Add Comment
सामूहिक नवाह्वान पारायण आयोजन 5 से 13 तक
रामचरित मानस का संगीतमय पाठ का गायन रवि शर्मा के नेतृत्व में
बीकानेर, भीनासर के मुरली मनोहर धोरा में 5 से 13 मार्च तक रामचरित मानस का सामूहिक नवाह्वान पारायण का आयोजन सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक होगा। संगीतमय पाठ का गायन रवि शर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा। श्री मुरली मनोहर धोरा सत्संग समिति के रघुवीरजी ने बताया कि पाठ में आने-जाने के लिए शहर के कई स्थानों से नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।