2073 view
Add Comment
गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार 2015 व कवि सम्मेलन सम्पन्न
चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
जयपुर, वर्ष 2015 का मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार समारोह व कवि सम्मेलन जयपुर में विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार सम्पन्न हुआ । समारोह में वयोवृ़द्ध राजस्थानी साहित्यकार सीताराम महर्षि को गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया । मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य साहित्य पुरस्कार 2015 से भरत ओला को 1,11,111 रूपये का नकद सहित नवाजा गया
तथा राणी लक्ष्मी कुमारी चुडावत महिला साहित्यकार पुरस्कार 2015 कमला कमलेश को 31000 रूपये प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। राजस्थान अनमोल रतन सम्मान से सुरसाधक उमराव सालोदिया को सम्मानित किया गया एवं रावत सारस्वत पत्रकारिता सम्मान से राजस्थानी त्रैमासिक शोध-पत्रिका वरदा के संपादक एवं वरीष्ठ पत्रकार उदयवीर शर्मा को सम्मानित किया गया साथ ही किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार अनुश्री राठौड़ को 5000 रूपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्द भारद्वाज द्वारा की गई। साहित्य समारोह समापन के पश्चात हरीश हिन्दुस्तानी के संचालन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें हरीश के अलावा रमेश शर्मा, कैलाश मंडेला, केशरदेव मारवाड़ी, एवं श्याम हमराही आदि कवियों अपनी मंत्रमुग्ध रचनाओं से समारोह में उपस्थित सभी श्रोताओं ने आनन्द की अनुभूति प्राप्त की ।
.jpg)
Tag
Rajasthani Sahitiya Award 2015, Kavi Samalan, Jaipur, Health Minister, Rajandra Rathor, Rajasthan Go,