राज्यपाल डूंगरपुर के दो दिवसीय दौरे पर
गुजरात सीमा पर स्थित गांवों का भ्रमण करेंगी
डूंगरपुर, 15 सितंबर - राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा सोमवार सेे डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वे जनजाति क्षेत्र के भ्रमण के साथ जनजाति क्षेत्रीय विकास योजनाओं से संबद्ध विभागीय अधिकारियों की बैठक भी लेंगी। जिला कलक्टर ने विक्रम सिंह ने बताया कि महामहिम राज्यपाल श्रीमती आल्वा 16 सितम्बर को स्टेट प्लेन से प्रातः 10 बजे डूंगरपुर जिले की दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचेगी तथा 10 बजकर 5 मिनट पर जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान कर 10.20 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल प्रातः 11 बजे जिले के ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करेंगी व यहां पर जनजातियों के उत्थान से संबंधित योजनाओं व गतिविधियों के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लेंगी। वे 1.30 बजे पुनः सर्किट हाउस पहुंचेगी। राज्यपाल सायं 4 बजे गुजरात सीमा पर स्थित गांवों का भ्रमण करेंगी तथा 6.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागीय योजनाओं के क्रियान्वन से संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगी। राज्यपाल 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर लंच करेंगी तथा सायं 4.45 बजे दोवड़ा हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगी। वे सायं 5 बजे हवाई पट्टी पहुंच स्टेट प्लेन से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।