3033 view
Add Comment
कुछ क्षेत्रों में आज विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
डूंगरपुर, 25 सितम्बर/विद्युत लाईनों के रखरखाव के कारण जिले के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि गुरुवार को 132केवी जीएसएस डूंगरपुर से फीड होने वाले 33केवी आउटगोईंग रामपुर एवं बिछीवाड़ा से जुडे़ 33/11केवी जीएसएस क्रमशः रामपुर, रोहनवाडा, पालदेवल, शिशोद एवं बिछीवाड़ा, माड़ा, मेवाड़ा, थाणा, चुन्डावाड़ा, रिको बिछीवाड़ा, वेड, नवलश्याम से जुडे क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।