2943 view
Add Comment
स्कूटी के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली
डूंगरपुर, जिले के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं नोडल केन्द्र के संस्था प्रधानों को स्कूटी के लिए पात्र छात्राओं के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) हरिप्रकाश डेंडोर ने बताया कि नोडल केन्द्र एवं समस्त संस्था प्रधानों को मार्च 2013 के परीक्षा परिणाम के आधार पर सभी वर्गो की पात्र छात्राओं के लिए स्कूटी के लिए प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राएं तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, विशेष पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं स्कूटी के लिए पात्र होगी। इसके साथ ही छात्रा के पिता आयकर दाता नहीं हो एवं छात्रा अनुसूचित क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामान्य शिक्षा में नियमित अध्ययनरत होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पात्र छात्राओं के लिए आवश्यक सूचना तीन दिन में अनिवार्यत: भिजवाने के निर्देश प्रदान किए गए है।