मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार को मानगढ धाम पर
गोविन्द गुरु स्मृति उद्यान एवं मानगढ धाम विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगी
बांसवाडा, २५ अगस्त/ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे २६ अगस्त मंगलवार को बांसवाडा जिले के गुजरात की सरहद से सटे ऐतिहासिक शहीदी तीर्थ मानगढ धाम पर आएंगी।
मुख्यमंत्री जयपुर से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रातः १० बजे प्रस्थान कर मध्याह्न १२ बजे मानगढ धाम पहुंचेंगी तथा गोविन्द गुरु स्मृति उद्यान एवं मानगढ धाम विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीमती राजे दोपहर बाद सवा बजे मानगढ धाम से हैलीकॉप्टर द्वारा आसपुर (जिला डूंगरपुर) के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
जिला कलक्टर भानुप्रकाष एटूरू ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंगलवार को मानगढ यात्रा के मद्देनजर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों ने सोमवार शाम मानगढ धाम पर तैयारियों का अवलोकन किया तथा समुचित दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर द्वारा मानगढ पर मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए विभिन्न ड्यूटी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें मानगढ धाम पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईजीएस आनंदपुरी के कार्यक्रम अधिकारी व गढी के नायब तहसीलदार, शिलान्यास स्थल पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा बागीदौरा के तहसीलदार और आम सभा स्थल पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागीय विभागीय परियोजना अधिकारी, कुशलगढ उपखण्ड अधिकारी, आनंदपुरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी तथा आनंदपुरी के उप तहसीलदार को नियुक्त किया गया है।
आदेश में बताया गया है कि कुशलगढ के उपखण्ड अधिकारी समस्त तैयारियों के प्रभारी अधिकारी हगे। यात्रा से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का समन्वय अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेंगे।