2280 view
Add Comment
राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंची
हवाई पट्टी से सीधे निरीक्षण
डूंगरपुर, 16 सितंबर/राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा सोमवार को डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची। आल्वा आज प्रातः ठीक 10.05 पर स्टेट प्लेन से जिले की दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुंची जहां पर अधिकारियां और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। हवाई पट्टी पर पहुंची राज्यपाल को संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, आईजी अमृत कलश, जिला कलक्टर विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की। उन्होंने टीएडी प्रमुख शासन सचिव प्रीतम सिंह का भी स्वागत किया। इस दौरान बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद ताराचंद भगोरा, डूंगरपुर विधायक लालशंकर घाटिया, जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत, उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, समाजसेवी नानूराम माली, डूंगरपुर प्रधान मंजूला रोत, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार आदि ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर महामहिम का स्वागत किया। स्वागत उपरांत पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया व राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। राज्यपाल ने गार्ड दल का निरीक्षण किया और उनका अभिवादन स्वीकार किया। राज्यपाल के साथ पहुंचे एडीसी ए.वी. शुक्ला, ओएसडी पूर्णिमा मुण्डेल, प्रेस सलाहकार रमन नंदा का भी स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
हवाई पट्टी से सीधे निरीक्षण पर:
राज्यपाल ने हवाई पट्टी पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के स्वागत के बाद सीधे ही क्षेत्रीय भ्रमण के लिए प्रस्थान किया। हवाई पट्टी से बमुश्किल आधा किलोमीटर दूरी सिंदड़ी खेरवाड़ा मार्ग पर ही उन्होंने जमा ग्रामीणों को देखकर उनसे संवाद किया। ग्रामीणों ने उन्हें रेल्वे लाईन स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही और इसके मुआवजे के संबंध में जानकारी दी। राज्यपाल ने जिला कलक्टर विक्रमसिंह और मौजूद अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए।