पब्लिक पार्क के संरक्षण हेतु जन-संवाद रविवार को
हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त परिसर बनाने की मांग

बीकानेर, बीकानेर नगर के ऐतिहासिक, पुरामहत्व की धरोहर गंगा निवास पब्लिक पार्क को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त परिसर बनाने हेतु चलाये जा रहे सेव पब्लिक पार्क अभियान के क्रम में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कल दोपहर 12.30 बजे पब्लिक पार्क के अगरटन टैंक फाऊन्टेन परिसर में रखा गया है ।
अभियान के समन्वयक एडवोकेट निमेष सुथार ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में बीकानेर नगर के प्रबुद्ध नागरीकों, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है ।
जन-संवाद से प्राप्त सुझाव, प्रस्ताव शिकायतों को सूचिबद्ध कर संभागीय आयुक्त, बीकानेर, जिला कलक्टर, बीकानेर, सचिव नगर विकास न्यास, बीकानेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम बीकानेर, यातायात निरीक्षक बीकानेर को अवगत करवाया जायेगा ।