2196 view
Add Comment
जिलेभर में वर्षा का दौर जारी
मंगलवार को भी जिलेभर में न्यूनाधिक रूप से वर्षा
डूंगरपुर, 25 सितम्बर/जिले में मानसून बाद की वर्षा का दौर बना हुआ है। मंगलवार को भी जिलेभर में न्यूनाधिक रूप से वर्षा हुई। कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घण्टो ं के दौरान डूंगरपुर में 20 मिमी, देवल में 20, कनबा में 22, सागवाड़ा में 5, गलियाकोट में 7, धंबोला में 26, वेंजा में 28, चिखली में 6, आसपुर में 15, गणेशपुर में 9, साबला में 19 और निठाउवा में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।